इस पैलेस का निर्माण सन् 1745 में जयपुर रियासत के महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह के मिलिट्री कमांडर हरगोविंद नटानी ने करवाया था। यह महल इण्डो- सारसेनिक वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है जिसमें ब्रिटिश राज के सरकारी भवन बनते थे। रियासत कालीन समय में यह जयपुर के 3 प्रधानमंत्रियों का निवास स्थान रहा है।
पैलेस में 18 एकड़ में बना मुगल गार्डन,94कमरें व 6सुइट है जिनमें लगी ऐतिहासिक पेंटिंग इसकी शोभा बढ़ाती है।
वर्तमान में इस महल के रखरखाव की जिम्मेदारी ताज होटेल्स के पास है।
ट्रैवलर्स चाॅइस, ट्रिप एडवाइजर जैसे बड़े अवॉर्ड इस होटल के नाम है।
ऐतिहासिक इंटीरियर और आधुनिक सुविधाओं वाले इस होटल में 5 स्टार की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
आगंतुकों का जैसमिन के फूलों की माला पहनाकर राजसी स्वागत किया जाता है, काॅम्पलीमेंट्री गिफ्ट और दोनों दिन काॅम्पलीमेंट्री स्वीट डेजर्ट परोसा जाता है। इसके अलावा फ्री वाईफाई, फ्लैट एलईडी टीवी ,पार्किंग ,जीवा स्पा ,आउटडोर पूल, फ़िटनेस सेंटर ,योगा, जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं ।
पैलेस की कमरों को 5 भागों में बांटा गया।
1 डीलक्स रूम
2 लग्जरी रूम गार्डन व्यू
3 लग्जरी रूम विद सिट आउट गार्डन व्यू
4.डिलक्स प्रीमियम
5.डिलक्स सुइट वन बेडरूम किंग बेड
पैलेस का मुख्य आकर्षण इससे आंगन में बना शतरंज फ्लोर और कठपुतली शो है।
पैलेस में 5 इंडियन व इटालियन रेस्टोरेंट्स है
1 मार्बल आर्ट
2 जिअर्दिनो
3 सिनेमा
4 मैरी गोल्ड
5 शाही दावत
जयपुर के पैलेस होटल की बात हो और वहां होने वाली शादियों की बात ना हो ,ऐसा तो हो ही नहीं सकता इस होटल में भी 5 वेडिंग स्पेस बनाए गए हैं जो बहुत ही राॅयल लूक देते हैं। जहां 50 से 3 हजार तक मेहमानों के लिए जगह है।
1 सेलिब्रेशन मॉल
2लोटस लोन
3पैलेस लोन
4दरबार हॉल
5फाउंटेन लॉन
शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर यहां से बहुत कम दूरी पर स्थित है
एयरपोर्ट से 11किमी,जयपुर जंक्शन से 1 किमी और सिंधी कैंप बस स्टैंड से 2 किमी है।















