जय महल पैलेस, जयपुर

इस पैलेस का निर्माण सन् 1745 में जयपुर रियासत के महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह के मिलिट्री कमांडर हरगोविंद नटानी ने करवाया था। यह महल इण्डो- सारसेनिक वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है जिसमें ब्रिटिश राज के सरकारी भवन बनते थे। रियासत कालीन समय में यह जयपुर के 3 प्रधानमंत्रियों का निवास स्थान रहा है।

पैलेस में 18 एकड़ में बना मुगल गार्डन,94कमरें व 6सुइट है जिनमें लगी ऐतिहासिक पेंटिंग इसकी शोभा बढ़ाती है।
वर्तमान में इस महल के रखरखाव की जिम्मेदारी ताज होटेल्स के पास है।
ट्रैवलर्स चाॅइस, ट्रिप एडवाइजर जैसे बड़े अवॉर्ड इस होटल के नाम है।
ऐतिहासिक इंटीरियर और आधुनिक सुविधाओं वाले इस होटल में 5 स्टार की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
आगंतुकों का जैसमिन के फूलों की माला पहनाकर राजसी स्वागत किया जाता है, काॅम्पलीमेंट्री गिफ्ट और दोनों दिन काॅम्पलीमेंट्री स्वीट डेजर्ट परोसा जाता है। इसके अलावा फ्री वाईफाई, फ्लैट एलईडी टीवी ,पार्किंग ,जीवा स्पा ,आउटडोर पूल, फ़िटनेस सेंटर ,योगा, जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं ।
पैलेस की कमरों को 5 भागों में बांटा गया।
1 डीलक्स रूम
2 लग्जरी रूम गार्डन व्यू
3 लग्जरी रूम विद सिट आउट गार्डन व्यू
4.डिलक्स प्रीमियम
5.डिलक्स सुइट वन बेडरूम किंग बेड
पैलेस का मुख्य आकर्षण इससे आंगन में बना शतरंज फ्लोर और कठपुतली शो है।
पैलेस में 5 इंडियन व इटालियन रेस्टोरेंट्स है
1 मार्बल आर्ट
2 जिअर्दिनो
3 सिनेमा
4 मैरी गोल्ड
5 शाही दावत
जयपुर के पैलेस होटल की बात हो और वहां होने वाली शादियों की बात ना हो ,ऐसा तो हो ही नहीं सकता इस होटल में भी 5 वेडिंग स्पेस बनाए गए हैं जो बहुत ही राॅयल लूक देते हैं। जहां 50 से 3 हजार तक मेहमानों के लिए जगह है।
1 सेलिब्रेशन मॉल
2लोटस लोन
3पैलेस लोन
4दरबार हॉल
5फाउंटेन लॉन
शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर यहां से बहुत कम दूरी पर स्थित है
एयरपोर्ट से 11किमी,जयपुर जंक्शन से 1 किमी और सिंधी कैंप बस स्टैंड से 2 किमी है।

3. राजमहल पैलेस, जयपुर (RAAS)

सवाई जयसिंह का बनाया यह खूबसूरत पैलेस वर्तमान में भी रॉयल फैमिली की विरासत है जो राजमाता पद्मिनी देवी का निवास स्थान है।
पारंपरिक मुगल वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं वाला यह होटल जयपुर का सर्वोत्तम हैरिटेज होटल है।
जिसमें 50शानदार स्वीट और कमरें है जिन्हें मेहमानों की पसंद के हिसाब से 7कैटेगरी में डिजाइन किया गया है।
1.हैरिटेज सुइट
2.प्रिमियम सुइट
3.हिस्टोरिकल सुइट
4.प्रिस्टिजियस सुइट
5.पैलेस सुइट
6.महाराजा पवेलियन
7.शाहीमहल
शाहीमहल में एक रात स्टे की कीमत लगभग 33 लाख है।
होटल में 6 लग्जरी रेस्टोरेंट्स और बार के अलावा प्राइवेट डायनिंग की भी व्यवस्था है। जिसमें आप सभी प्रकार के लजीज देशी- विदेशी पकवानों का आनन्द उठा सकते है।
इसके साथ ही आपको मिलेगा बग्घी की सवारी का आनन्द, सिटी पैलेस टूर और कठपुतली शो का भरपूर आनंद।
और‌ अगर आप एक लग्जरी हैरिटेज वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो यह जगह आपके लिए है। वेडिंग के हिसाब से इनडोर और आउटडोर में स्पेशल स्पेस डिजाइन किया गया है। इनडोर में बैठक, दीवान ए आम, दीवान ए खास तथा आउटडोर में चारबाग, महारानी बाग,मोती चौक नामक जगह तैयार की गई है जहां 50 से 600 मेहमानों के लिए प्रबंध की सुविधा है।
यातायात सुविधा के हिसाब से होटल एयरपोर्ट से 12km जबकि नजदीकी रेलवे स्टेशन बाइस गोदाम से 500 मीटर की दूरी पर है
यहां से मात्र 1km पर आपको गुलाबी नगरी के ताज हवामहल का अविस्मरणीय नजारा देखने को मिलेगा।

#heritagehotelrajathan #raas #rajmahalpalace #royalfamilyjaipur #maharanigayatridevi #royalfamilyudaipur #hotelinjaipur #jaipur #luxury #bestresourt

The Oberoi Rajvilas, Jaipur

ओबेरॉय होटल चैन की शुरुआत राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय ने  1934 में की थी। वर्तमान में इनकी कंपनी 32 लग्जरी होटल्स के मालिक है जिनमें से 3 राजस्थान में है। आज हम बात कर रहे हैं ओबेरॉय राजविलास जयपुर के बारे में।
लगभग 32 एकड़ में बना यह भव्य होटल दुनिया के टॉप 25 होटल में से एक है। जो अपने लग्जरी टेंट एक्सपीरियंस के लिए विश्व में मशहूर है ,इन टेंट्स में प्राइवेट पूल भी है। इसके अलावा लग्जरी स्वीट और रोयल रुम भी है कुछ कमरों में प्राइवेट किचन की भी सुविधाएं हैं।
होटल में 2 मशहूर रेस्टोरेंट सूर्या महल और राज महल और एक रजवाड़ा लाइब्रेरी बार भी है जहां का लजीज भोजन और रोयल्टी से भरपूर सजावट आपके मुंह में पानी ला देंगे।
पारंपरिक वास्तुकला के साथ आधुनिक सुविधाओं वाला यह होटल आपको रॉयल्टी का भरपूर आनंद देगा।
होटल के पास ही स्थित 280साल पुराने शिव मंदिर के श्लोक यहां की हर सुबह को ओर भी सुहाना बना देते हैं।
इस जगह का विशेष शेष आकर्षण यहां का लैंडस्केप गार्डन है जो खूबसूरत फव्वारों से सज़ा है,जिसमें एक बड़ा आउटडोर पूल भी है जिसके खूबसूरत रिफलेक्सन आपका मन मोह लेंगे।
एक बहुत खूबसूरत मार्बल फायर प्लेस है जिससे रात का मजा दोगुना हो जाता है।
खूबसूरत लॉबी में एक स्मरणीय दुकान है जिसके प्रत्येक सामान की उम्दा कारीगरी आपको लालायित करेगी।
आयुर्वेद ट्रीटमेंट के साथ यहां का फिटनेस, स्पा और हेयर ड्रेसिंग बहुत बेहतरीन एक्सपीरियंस है।
यह जगह एयरपोर्ट से 9km, रेलवे स्टेशन से 13km और सिंधी कैंप 12km है।
हवामहल से 9km और आमेर फोर्ट 20km है।
होटल में दो दिन एक रात लग्जरी स्टे की कीमत 30 हजार से शुरू जबकि यहां शादी का खर्च लगभग 1.5cr से शुरू होता है।
चेक-इन टाइम -2:00
चेक-आउट टाइम -12:00

RamBag Palace Jaipur

1835 में निर्मित रामबाग पैलेस दुनियां के टॉप 10 होटल में जाना जाता है।यह होटल अपनी लग्जरी और रॉयल्टी के चलते जयपुर में आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।न केवल‌ ठहरने के लिए बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी यह जगह सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम आदमी तक‌ सभी को लुभाता है।
महल में प्रवेश करते ही आपका फूलों से स्वागत किया जाता है।
इस पैलेस में 33 ग्रैंड स्वीट, 45 लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, मार्बल बाथरूम और 2 रेस्टोरेंट्स स्वर्ण महल और राजपूत रुम्स है। स्वर्ण महल अपने 18 कैरेट सोने की कटलरी के लिए फैमस है और इसके साथ यहां आपको मिलेगा राजस्थानी जायके का बेहतरीन अनुभव।
होटल का फ्री ब्रेकफास्ट बुफे राजपूत रुम्स में परोसा जाता है। जिसके पकवान‌ और स्वाद शायद ही आपने पहले कभी चखे हो।
इसके अलावा होटल में एक ओपन एयर कैफे है यह शाम के समय खुलता है जो एक स्टीम इंजन से चलने वाली ट्रेन का रियल लाइफ एक्सपीरियंस देता है।
इसके अलावा पोलो बार है जिसमें मूविंग मिनी बार है। इनडोर आउटडोर पूल है।
पैलेस बाग जिसका मुख्य आकर्षण है वहां रहने वाले मोर ,अगर आप जाएं तो वहां रहने वाले सुल्तान से जरूर मिले।
अगर आप फिटनेस के शौकीन हैं तो यहां जीम, योग और मेडिटेशन क्लास भी उपलब्ध कराई जाती है।
इसके अलावा जिंदगी की भागदौड़ से थके आपको यहां की जीवा स्पा पूरी तरह तरोताजा कर देगी जिसमें पूरी तरह नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है
अगर आप विंटेज कार और बग्घी की सवारी का मजा लेना चाहते हैं तो यहां जरूर जाए।
यातायात सुविधा के हिसाब से यह होटल गांधीनगर‌ रेलवे स्टेशन से 4km और एयरपोर्ट से 11km की दूरी पर है और भ्रमण के लिए हवामहल से 6.4km,आमेर महल से 15km और शहर के प्रसिद्ध बापू बाजार से 4km की दूरी पर है।
यहां एक रात दो दिन लग्जरी रूम्स का स्टे लगभग 50 से 60 हजार है स्वीट के लिए यह कीमत लाखों में है। चैक इन टाइम 2:00pm और चैक आउट टाइम 12:00pm है।बेस्ट प्राइसेज के लिए मै आपको सजेस्ट करुंगी। Goibibo.com।

Design a site like this with WordPress.com
Get started