सवाई जयसिंह का बनाया यह खूबसूरत पैलेस वर्तमान में भी रॉयल फैमिली की विरासत है जो राजमाता पद्मिनी देवी का निवास स्थान है।
पारंपरिक मुगल वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं वाला यह होटल जयपुर का सर्वोत्तम हैरिटेज होटल है।
जिसमें 50शानदार स्वीट और कमरें है जिन्हें मेहमानों की पसंद के हिसाब से 7कैटेगरी में डिजाइन किया गया है।
1.हैरिटेज सुइट
2.प्रिमियम सुइट
3.हिस्टोरिकल सुइट
4.प्रिस्टिजियस सुइट
5.पैलेस सुइट
6.महाराजा पवेलियन
7.शाहीमहल
शाहीमहल में एक रात स्टे की कीमत लगभग 33 लाख है।
होटल में 6 लग्जरी रेस्टोरेंट्स और बार के अलावा प्राइवेट डायनिंग की भी व्यवस्था है। जिसमें आप सभी प्रकार के लजीज देशी- विदेशी पकवानों का आनन्द उठा सकते है।
इसके साथ ही आपको मिलेगा बग्घी की सवारी का आनन्द, सिटी पैलेस टूर और कठपुतली शो का भरपूर आनंद।
और अगर आप एक लग्जरी हैरिटेज वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो यह जगह आपके लिए है। वेडिंग के हिसाब से इनडोर और आउटडोर में स्पेशल स्पेस डिजाइन किया गया है। इनडोर में बैठक, दीवान ए आम, दीवान ए खास तथा आउटडोर में चारबाग, महारानी बाग,मोती चौक नामक जगह तैयार की गई है जहां 50 से 600 मेहमानों के लिए प्रबंध की सुविधा है।
यातायात सुविधा के हिसाब से होटल एयरपोर्ट से 12km जबकि नजदीकी रेलवे स्टेशन बाइस गोदाम से 500 मीटर की दूरी पर है
यहां से मात्र 1km पर आपको गुलाबी नगरी के ताज हवामहल का अविस्मरणीय नजारा देखने को मिलेगा।
#heritagehotelrajathan #raas #rajmahalpalace #royalfamilyjaipur #maharanigayatridevi #royalfamilyudaipur #hotelinjaipur #jaipur #luxury #bestresourt



