RamBag Palace Jaipur

1835 में निर्मित रामबाग पैलेस दुनियां के टॉप 10 होटल में जाना जाता है।यह होटल अपनी लग्जरी और रॉयल्टी के चलते जयपुर में आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।न केवल‌ ठहरने के लिए बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी यह जगह सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम आदमी तक‌ सभी को लुभाता है।
महल में प्रवेश करते ही आपका फूलों से स्वागत किया जाता है।
इस पैलेस में 33 ग्रैंड स्वीट, 45 लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, मार्बल बाथरूम और 2 रेस्टोरेंट्स स्वर्ण महल और राजपूत रुम्स है। स्वर्ण महल अपने 18 कैरेट सोने की कटलरी के लिए फैमस है और इसके साथ यहां आपको मिलेगा राजस्थानी जायके का बेहतरीन अनुभव।
होटल का फ्री ब्रेकफास्ट बुफे राजपूत रुम्स में परोसा जाता है। जिसके पकवान‌ और स्वाद शायद ही आपने पहले कभी चखे हो।
इसके अलावा होटल में एक ओपन एयर कैफे है यह शाम के समय खुलता है जो एक स्टीम इंजन से चलने वाली ट्रेन का रियल लाइफ एक्सपीरियंस देता है।
इसके अलावा पोलो बार है जिसमें मूविंग मिनी बार है। इनडोर आउटडोर पूल है।
पैलेस बाग जिसका मुख्य आकर्षण है वहां रहने वाले मोर ,अगर आप जाएं तो वहां रहने वाले सुल्तान से जरूर मिले।
अगर आप फिटनेस के शौकीन हैं तो यहां जीम, योग और मेडिटेशन क्लास भी उपलब्ध कराई जाती है।
इसके अलावा जिंदगी की भागदौड़ से थके आपको यहां की जीवा स्पा पूरी तरह तरोताजा कर देगी जिसमें पूरी तरह नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है
अगर आप विंटेज कार और बग्घी की सवारी का मजा लेना चाहते हैं तो यहां जरूर जाए।
यातायात सुविधा के हिसाब से यह होटल गांधीनगर‌ रेलवे स्टेशन से 4km और एयरपोर्ट से 11km की दूरी पर है और भ्रमण के लिए हवामहल से 6.4km,आमेर महल से 15km और शहर के प्रसिद्ध बापू बाजार से 4km की दूरी पर है।
यहां एक रात दो दिन लग्जरी रूम्स का स्टे लगभग 50 से 60 हजार है स्वीट के लिए यह कीमत लाखों में है। चैक इन टाइम 2:00pm और चैक आउट टाइम 12:00pm है।बेस्ट प्राइसेज के लिए मै आपको सजेस्ट करुंगी। Goibibo.com।

Published by ravitachoudhry

i am not in hotel business but the royalty and luxury of our great history culture and artitacture always attract me so i am here to share my wonderful experience with heritage life

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started